कुछ ख्वाब जरुरी हे ख्वाबो को जीने दो...
ये रंज भी सेह लेंगे कदमों को चलने दो...
आसान नही चुभती राहों पर ज़ख्मी कदमों से चलना...
पानी लेकर बादल की तरह सेहरा सेहरा क्या फिरना...
एह्सास तो ज़िंदा हे...
ईस दर्द को बहने दो...
माना कि पुराने रिश्तो ने आसुं दिये हे आखों को...
कुछ लोग तुम्हारी खातीर ही रोशन रखे हे शमाओ को...
ये रात अन्धेरी हे...
तारों को जलने दो...
ख्वाबो को जिने दो....
-चंद्रकांत.
Thursday, 6 March 2008
तुम सपनो में आए हो तो अपने भी बन जाओगे...
जो चलन बनाता हे वो प्राणोमें ढल जाता है...
जो आहों में उठता हे वो सासों मे खो जाता है...
तुम उषा मे बिछरे हो तो संध्या मे मिल जाओगे...
जो खुद को हि दे डाले वोहि सच्चा दानी है...
जो अनबोली रह जाती है...वो हि सच्ची बाणी है...
तुम कंपन बन भागोगे तो गीतोमे बंध जाओगे...
तुम सपनो में आए हो तो अपने भी बन जाओगे...
Subscribe to:
Posts (Atom)